प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘कर्तव्य’ को प्राथमिकता देने पर जोर दिया, न कि ‘अधिकारों’ को। मोदी ने यह टिप्पणी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के विजेताओं को संबोधित करने के दौरान की। उन्होंने कहा, “हमें अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। हम कब तक अपने अधिकारों को प्राथमिकता देंगे?”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे गर्व है कि आप समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर जागरूक हैं।”
मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इतनी कम उम्र में आपके कामों को देखकर मैं हैरान हूं।”
उन्होंने कहा, “जब मैं आपकी बहादुरी भरे कामों के बारे में सुनता हूं तो मुझे आपसे ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।”
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मोदी का यह बयान आया है।