Wed. Jan 1st, 2025

    मौजूदा विजेता भारत और न्यूजीलैंड शुक्रवार को अंडर-19 विश्व कप में मैनगोंग ओवल मैदान पर आमने सामने होंगी। पहले ही सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारत के लिए यह मैच अपनी लय को बनाए रखने के लिहाज से अहम होगा तो वहीं किवी टीम के लिए यह मैच आगे जाने की रेस जीतने के हिसाब से बड़ा मैच है। न्यूजीलैंड अगर इस मैच में भारत को हरा देता है तो वह सुपर लीग में पहुंच जाएगा नहीं तो उसे श्रीलंका और जापान के बीच होने वाले मैच के भरोसे रहना होगा।

    भारत के लिए यह मैच एक लिहाज से एक बड़ी टीम के सामने अपनी लय बनाए रखने और साथ ही बेंच स्ट्रेंग्थ को परखने का भी मंच है।

    पहले दो मैचों में भारत को जीत के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े। पहले मैच में उसने श्रीलंका को मात दी थी तो वहीं दूसरा मैच जापान के खिलाफ था जहां जीत उसके लिए ‘केक वॉक’ की तरह रही थी।

    टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को समझना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच उनकी टीम के लिए अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण मैच साबित हो सकता है जो टीम को उसकी असली ताकत और कमजोरियां से वाकिफ करा सकता है।

    टीम की बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल के इर्द गिर्द है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जमाया था और दूसरे मैच में भी जापान के खिलाफ नाबाद 29 रन बना टीम को जीत दिलाई थी।

    यशस्वी के अलावा टीम का शीर्ष क्रम और मध्य क्रम भी अच्छी फॉर्म में है। कप्तान प्रियम गर्ग ने भी श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। वहीं निचले क्रम में टीम के विकेटकीपर ध्रूव जुरेल भी अच्छी लय में हैं। श्रीलंका के खिलाफ वह 52 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

    गेंदबाजी की बात की जाए तो आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी और सिद्देश वीर के जिम्मे तेज गेंबाजी का भार है। वहीं स्पिन में काफी कुछ लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर निर्भर करता है। रवि ने जापान के खिलाफ चार विकेट लिए थे।

    हां, भारतीय गेंदबाजों के सामने इस मैच में किवी बल्लेबाज बड़ी चुनौती बन सकते हैं और यही उनकी परीक्षा भी होगी।

    श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में रायस मारियू ने 86 रनों की शानदारा पारी खेली थी। बैकहम व्हीलर ग्रीनॉल ने भी 80 रन बनाए थे। मारियू ने जापान के खिलाफ भी 51 रन बनाए थे। ओली व्हाइट ने भी जापान के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली थी।

    इस लिहाज से भारतीय गेंदबाजों के लिए किवी बल्लेबाज परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

    टीमें (संभावित) :

    भारत अंडर-19 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण।

    न्यूजीलैंड : जेसे टासकॉफ (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोए फील्ड, रहस मारियू, बेन पोमारे (विकेटकीपर), ओली व्हाइट, डेविड हेनकॉक, फर्गस लेलमैन, सिमोन कीन, बैकमह ब्हीलर ग्रीनॉल, हेडन डिकसन, क्विन सुंडे, निकोलस लिड्स्टोन, विलियम राउर्के।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *