Fri. Jan 10th, 2025

    दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें आज गुरुवार को एक से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं। डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल सबसे ज्यादा पांच घंटों की देरी से चल रही है, जबकि जबकि कानपुर-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस एक घन्टे की देरी से चल रही है। रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस 2.15 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 3.30 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दूरन्तो एक्सप्रेस 1.15 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस दो घंटे, कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे और प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से चल रही हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *