Sat. Nov 23rd, 2024

    देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.10 अंकों की गिरावट के साथ 41,323.81 पर और निफ्टी 54.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,169.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 41.34 अंकों की गिरावट के साथ 41,487.57 पर खुला और 205.10 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 41,323.81 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,532.59 के ऊपरी स्तर और 41,294.30 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 32.19 अंको की गिरावट के साथ 15,586.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.59 अंकों की मामूली तेजी के साथ 14,651.76 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.25 अंकों की गिरावट के साथ 12,195.30 पर खुला और 54.70 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 12,169.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,230.05 के ऊपरी स्तर पर और 12,162.30 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार ( 2.12 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.11 फीसदी) व ऊर्जा (2.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – बिजली (1.47फीसदी), रियल्टी (1.44 फीसदी), धातु (1.32 फीसदी), ऑटो (1.32फीसदी) व यूटीलीटिज (1.04 फीसदी)।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *