Wed. Jan 8th, 2025

    मध्य प्रदेश के सागर जिले में आपसी विवाद के चलते एक दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश के लिए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एक समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं। दलित युवक की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, मोती नगर थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पास स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी अयोध्या बस्ती के आवास में रहने वाले धनी अहिरवार (24) पर कुछ लोगों ने मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। धनीराम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी एक समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं, और उन्होंने आपसी विवाद में अहिरवार को जिंदा जलाने की कोशिश की।

    पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, “धनी अहिरवार को जलाने के मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से तीन को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। यह घटना तीन-चार दिन पुरानी है।”

    भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया का आरोप है कि “अनुसूचित जाति के एक युवक को जिंदा जलाया गया है। एक समुदाय के लोगों ने पिछले दिनों उससे मारपीट भी की थी। पुलिस प्रशासन ने मारपीट को लेकर कार्रवाई किया होता तो जिंदा जलाने की कोशिश की यह घटना नहीं होती।” लारिया ने भोपाल में पुलिस महानिदेशक और गृहमंत्री को भी ज्ञापन दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *