Fri. Jan 17th, 2025

    बुंदेलखंड विकास बोर्ड द्वारा आयोजित दो द्विवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने बांदा आए एक कृषि वैज्ञानिक शुक्रवार सुबह यहां अपने होटल के कमरे में मृत मिले हैं। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। बांदा सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि “कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. बी. राय (65) को पुलिस शुक्रवार सुबह अस्पताल मृत हालत में लाई थी। उनकी मौत संभवत: हृदय गति रुक जाने या रक्तचाप बढ़ जाने से हुई होगी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए रख लिया गया है।”

    अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया, “बुंदेलखंड विकास बोर्ड द्वारा शुक्रवार से दो द्विवसीय आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में भाग लेने मूलत: बरेली के रहने वाले कृषि वैज्ञानिक डॉ. राय गुरुवार शाम यहां आए थे और वह शहर के होटल एसएस रेजीडेंसी के कमरा संख्या-207 में रुके थे।”

    उन्होंने बताया, “होटल कर्मचारियों की सूचना पर शुक्रवार सुबह पहुंची पुलिस उन्हें बेहोशी की हालत में आनन-फानन जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

    एएसपी ने बताया, “उनके कमरे में शराब की खाली बोतल और दो गिलाश मिले हैं। कमरे को सील कर दिया गया है। उनके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।”

    पाल ने बताया, “मृत वैज्ञानिक अंडमान निकोबार द्वीप समूह के एनिमल हसबैंड्री एंड वेटनरी रिसर्च ऑफ इंस्टीट्यूट में निदेशक भी रह चुके हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *