Sun. Sep 29th, 2024

    देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 787.98 अंकों की गिरावट के साथ 40,676.63 पर और निफ्टी 233.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,993.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.27 अंकों की गिरावट के साथ 41,378.34 पर खुला और 787.98 अंकों या 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,378.34 के ऊपरी स्तर और 40,613.96 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से मात्र दो शेयरों में तेजी रही, जिनमें टाइटन (1.65 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.10 फीसदी) शामिल हैं।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -बजाज फाइनेंस (4.63 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.43 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.96 फीसदी), मारुति (2.98 फीसदी) व एचडीएफसी (2.86 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 348.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,765.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 273.71 अंकों की गिरावट के साथ 13,715.18 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56.05 अंकों की गिरावट के साथ 12,170.60 पर खुला और 233.60 अंकों या 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 11,993.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,179.10 के ऊपरी स्तर व 11,974.20 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। इसमें धातु (2.96 फीसदी), वित्त (2.65 फीसदी), रियल्टी (2.51 फीसदी), बैंकिंग (2.44 फीसदी) व ऊर्जा (2.42 फीसदी) प्रमुख रहे।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 604 शेयरों में तेजी और 1944 में गिरावट रही, जबकि 181 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *