चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तारीखें घोषित कर दी हैं। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर एकल चरण में 8 फरवरी को मतदान होंगें और 11 फरवरी मतगणना की तारीख घोषित की गई है।
चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावों की दिशा का संकेत दिया है। जहां उनकी आम आदमी पार्टी की टक्कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के साथ है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विट के जरिए कहा है, “ये चुनाव काम पर होगा”।
ये चुनाव काम पर होगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2020
ज्ञात हो, 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस वर्ष तीनों पार्टियां चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई हैं।
भाजपा के लिए भी यह चुनाव अत्यधिक महत्वपूर्व होगा, क्योंकि हाल ही में हुए झारखंड चुनावों में भाजपा को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
गौतम गंभीर : भाजपा के सत्ता में आते ही दिल्ली को एक बेहतर सरकार मिलेगी
दिल्ली विधानसभा चुनावों पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि, हम दिल्ली में रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश करेंगे। जहाँ हम बेहतर वायु गुणवत्ता और पानी प्राप्त कर सकें और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर बुनियादी ढाँचा भी बना सकें। भाजपा के सत्ता में आते ही दिल्ली को एक बेहतर सरकार मिलेगी।
अरविंद केजरीवाल : काम के लिए वोट करेंगे दिल्ली के लोग, चुनाव अभियान सकारात्मक होगा
वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा है कि, इस बार दिल्ली के लोग काम के लिए वोट करेंगे। हमारा पूरा चुनाव अभियान एक सकारात्मक अभियान होगा।
अमित शाह : यह चुनाव दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नींव रखेगा
आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं। यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नीवं रखने का काम करेगा। मैं आशा करता हूँ कि दिल्ली की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान बनायेगी।
— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2020
चुनाव की तारीख की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विट के जरिए कहा, ‘हम चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा की चुनाव तारीख की घोषणा का दिल से स्वागत करते हैं। यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नींव रखेगा। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के सभी लोग मतदान करेंगे और एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। ‘
गत 60 महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे किये और अब अंतिम 3 महीने में जनता के विकास के पैसे को अपनी घोषणाओं के विज्ञापनों पर खर्च किया। दिल्ली के लोग आज भी फ्री wifi, 15 लाख CCTV कैमरे, नये कॉलेज और अस्पतालों की राह देख रहें हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2020
इस क्रम किए गए ट्विट की श्रृंखला में गृहमंत्री शाह ने सीएम केजरीवाल पर भी हमला बोला है। उन्होंने ट्विट किया है कि, पिछले 60 महीनों में आप सरकार ने सिर्फ वादे किए और अंतिम तीन महीनों में जनता के पैसे को अपनी घोषणाओं के विज्ञापनों पर खर्च कर दिया। दिल्लीवासी आज भी फ्री वाईफाई, नए स्कूल, अस्पताल और सीसीटीवी कैमरों की राह देख रहे हैं।
मैं @BJP4Delhi के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि न सिर्फ मोदी सरकार द्वारा दिल्ली और देश के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों को दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाए बल्कि दिल्ली के विकास में रोड़ा बनी आप सरकार की सच्चाई भी दिल्ली की जनता को बतायें।
— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2020
साथ ही गृहमंत्री शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार द्वारा देशभर में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को और आप सरकार की सच्चाई को घर-घर पहुंचाने की अपील की है।