सोमवार को चुनाव आयोग ने इस वर्ष दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों की तारखी घोषित की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी, 2020 तक दिल्ली की एनसीटी के अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाता 1,46,92,136 हैं। 13,750 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीख 8 फरवरी, 2020 है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। राजधानी दिल्ली में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दी गई है।
दिल्ली चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को होगी जारी होगी और नामांकन भरने का अंतिम दिन 22 जनवरी है। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। सीईसी सुनील अरोड़ा ने बताया कि पूरी चुनावी कवायद 12 फरवरी, 2020 तक पूरी हो जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अनुपस्थित मतदाताओं का नया कांसेप्ट लाया जाएगा। जिसमें उन मतदाताओं को मतदान में भाग लेने में सक्षम बनाया गया है, जो शारीरिक परिस्थितियों या अपरिहार्य कारणों से मतदान केंद्रों पर नहीं आ पा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष से ऊपर के नागरिक या तो व्यक्तिगत रूप से मतदान कर सकते हैं या पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।