Wed. Feb 26th, 2025

    नए साल का जश्न मनाने की लोगों में हर बार की तरह होड़ लगी हुई है। बॉलीवुड सितारे भी इस दौरान अपने काम से फुर्सत के कुछ पल निकालकर इसे मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं, हालांकि पंकज त्रिपाठी ने अपनी आगामी परियोजनाओं ’83’ और गुंजन सक्सेना की बायोपिक के चलते अपनी छुट्टियों की योजनाएं रद्द कर दी है।

    पंकज ने कहा, “’83’ और गुंजन सक्सेना की बायोपिक ये दोनों ही परियोजनाएं मेरे दिल के बहुत करीब हैं। इस वक्त ब्रेक लेना अच्छा होता, लेकिन दोनों ही फिल्मों का काम बचा हुआ है। टीम तय वक्त से पहले इसे खत्म करने पर काम कर रही है और मैं भी शूटिंग के लिए अपना वक्त पहले से दे चुका हूं।”

    उन्होंने आगे कहा, “एक कलाकार के लिए यह सुनिश्चित करना परम संतुष्टि है कि उसकी फिल्म बिल्कुल वैसी ही बने जैसा कि निर्देशक ने चाहा है और स्वयं उसने इसे जिस अनुरूप देख रखा है। मुझे दोनों ही फिल्मों की कहानी और किरदार पसंद है।

    दोनों ही फिल्मों से मुझे अनोखे अनुभव प्राप्त हुए हैं और इन दोनों का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। एक तरह से यह दिलचस्प है कि मैं अपने नए साल और नए दशक की शुरुआत उस काम से कर रहा हूं, जिसे करना मुझे सबसे पसंद है-फिल्में।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *