न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए चोटिल ट्रेंट बाउल्ट के स्थान पर विल सोमरविले को टीम में शामिल किया है। तीसरा मैच तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू होगा। बाउल्ट दाहिने हाथ में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर होकर स्वदेश लौट रहे हैं।
सोमरविले ने एक साल पहले अबु धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने इसके बाद कीवी टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
कीवी टीम ने तेज गेंदबाज की जगह एक स्पिनर को टीम में शमिल किया है, जिसका कारण एससीजी की पिच है।
टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि सिडनी की परिस्थतियों को देखते हुए इस ऑफ स्पिनर को टीम में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा, “इसमें कोई छुपी हुई बात नहीं है कि एससीजी की पिच स्पिनरों की मददगार होती है। सोमरविले अच्छी कद काठी वाले दाहिने हाथ के स्पिनर हैं, जो टीम में मौजूदा बाकी दो स्पिनरों से अलग चीज मुहैया कराएंगे।”
न्यूजीलैंड पहले ही दो मैच हार कर सीरीज गंवा चुकी है।