Fri. Jul 18th, 2025

बांग्लादेश सरकार ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में शीतलहर के कारण पैदा होने वाले रोगों से बांग्लादेश में 4,196 लोग प्रभावित हुए हैं। समाचारपत्र डेली स्टार ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (डीजीएचएस) के नियंत्रण कक्ष के डाटा के हवाले से कहा कि 668 रोगियों को हुए तीव्र श्वसन संक्रमण का उपचार किया गया।

1,639 लोगों को दस्त और 1,889 अन्य का त्वचा रोग व बुखार सहित पीलिया, आंख में सूजन जैसे रोग का उपचार किया गया।

1 नवंबर से 28 दिसंबर तक देशभर में शीत संबंधित रोग के चलते 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अवधि के दौरान खगराछरी और पंचगढ़ में 10 मौतें दर्ज की गईं।

डीजीएचएस के डाटा के अनुसार, खगराछरी के सभी पीड़ितों की मौत श्वसन संक्रमण से हुई, वहीं पंचगढ़ में लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *