Sun. Aug 17th, 2025

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आहटों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। ताजा मामला दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर पब्लिक पॉलिसी र्चिस सेंटर की तरफ से जारी रिपोर्ट को लेकर है।

    भाजपा की थिंक टैंक मानी जाने वाली पब्लिक पॉलिसी र्चिस सेंटर ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर एक र्चिस पेपर जारी की है, जिसमें दिल्ली सरकार की शिक्षा व्यवस्था को लचर और सोचनीय बताया गया है। रिपोर्ट को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने शुक्रवार को जारी किया।

    मनोज तिवारी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 4 लाख 98 हजार बच्चों को 10वीं में फेल कर दिया गया। तिवारी ने कहा कि ये बच्चे इसलिए फेल कर दिए गए, ताकि दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य की शिक्षा को बेहतर दिखा सकें।

    इस मौके पर मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार की चुनौती को स्वीकार करते हुए कि कहा कि दो दिन बाद वह खुद दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे। जारी की गई रिपोर्ट में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े गए हैं।

    पब्लिक पॉलिसी र्चिस सेंटर ने दावा किया गया है कि जो जानकारी इकट्ठा की गई है, वह 917 आरटीआई के जरिए जुटाई गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के अधीन 693 स्कूल चलाए जा रहे हैं, जो शिफ्टों में चलते हैं। इसमें से सिर्फ 12 स्कूल में ही शिक्षा और ढांचागत विकास हुआ है। बाकी बचे स्कूलों की स्थिति दयनीय है, जबकि दिल्ली की सभी केंद्रीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम हैं और शिक्षा का स्तर बेहतर है।

    र्चिस के हवाले से दावा किया गया है कि पिछले पांच साल में न तो कोई नया स्कूल बना है और न ही कोई नया कॉलेज। दावा ये भी किया गया है कि दिल्ली सरकार को 82 जगह जमीन आवंटित किया गया है।

    रिपोर्ट में दिल्ली के एमसीडी स्कूलों को दिल्ली सरकार के स्कूलों से बेहतर बताया गया है। लोकनीति संस्थान की रिपोर्ट जारी करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष सहस्रबुद्धे ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में ड्रॉप आउट 40 फीसदी हैं। स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्कूलों मे नौकरी दी गई है, जिससे शिक्षा का बजट बढ़ा है।

    इस मौके पर सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार पर भष्ट्राचार का सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जिन मॉडर्न स्कूलों की तस्वीर केजरीवाल सरकार दिखाया करती है, उसको बनाने में अनियमितता बरती गई है। इस मौके पर दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और गौतम गंभीर भी मौजूद थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *