Mon. Sep 30th, 2024

    उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के ‘निनावली सरकार’ आश्रम के मुखिया बाबा मणीन्द्र महाराज को अपने शिष्य की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आर. पी. सिंह ने बताया, “गुरुवार सुबह निनावली सरकार आश्रम में मणीन्द्र महाराज के शिष्य रविशंकर पांडेय उर्फ कल्लू (23) का शव पाया गया।

    शव पर गोली लगने का घाव था। गुरुवार को ही मृत युवक के पिता ब्रह्मप्रकाश की शिकायत पर मणीन्द्र महाराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। आज उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।”

    उन्होंने कहा, “जिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र की सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने का आरोप है, उस रिवाल्वर को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है और उपनिरीक्षक के निलंबन की संस्तुति की गई है।”

    पुलिस के अनुसार, युवक पिछले तीन साल से आश्रम में रहकर बाबा की सेवा करता रहा था। बाबा की सुरक्षा में एक उपनिरीक्षक और कुछ सिपाही भी तैनात थे।

    पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. सतीश कुमार ने इसके पहले बताया, “युवक के पिता ब्रह्मप्रकाश की तहरीर के मुताबिक, बाबा ने उपनिरीक्षक की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर उसके बेटे की हत्या की है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, कुछ दिन से बाबा और युवक के बीच नहीं बनती थी। बाबा युवक को आश्रम से हटाना चाहता था, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं था।”

    डॉ. कुमार ने बताया कि ब्रह्मप्रकाश की तहरीर पर बाबा मणींद्र महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस के अनुसार, आश्रम में बाबा मणींद्र महाराज अपनी पत्नी और पांच बच्चों और कुछ शिष्यों के साथ रहते हैं। घटना के बाद आश्रम से सभी को खाली करा दिया गया है और वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *