Fri. Jan 10th, 2025

    कश्मीर में शुक्रवार सुबह मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जिससे लोगों को हाड़ जमा देने वाली सर्दी महसूस हुई। श्रीनगर में बीती रात तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो कि सीजन की सबसे ठंड रात रही है।

    गुलमर्ग में तापमान जहां शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, वहीं पहलगाम में तापमान रात को शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

    मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि आगामी सप्ताह में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

    कश्मीर के मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, “यह ‘चिल्लई कलां’ है, जैसा कि हम देख रहे हैं कि तापमान शून्य से भी नीचे जा चुका है। आगामी सप्ताह भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।”

    ऐसे मौसम के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    कई स्थानों पर नलों में पानी जम गया है, और घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गया, जिसके कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

    शीतलहर के कारण डल झील का कुछ हिस्सा जम गया है, जिससे पर्यटक तो इसका आनंद ले रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है।

    वहीं रह-रहकर बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है।

    श्रीनगर के बटमालू निवासी अब्दुल रहीम ने कहा, “इस कड़ाके की ठंड में हमें प्रतिदिन 10 घंटे तक बिजली सेवा नहीं मिल पाती है। इससे हमें बहुत परेशानी होती है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *