सूर्य ग्रहण के मद्देनजर गुरुवार को कुछ प्रमुख हिंदू मंदिरों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए, जबकि मुसलमानों ने इस दिन मस्जिदों में नमाज अदा की। आंध्र प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर को सूर्य ग्रहण की पूर्व संध्या यानि बुधवार को रात के करीब 11 बजे बंद कर दिया गया। गुरुवार दोपहर को सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद इसे फिर खोला जाएगा।
इस सबसे धनी मंदिर के कार्यभार को संभालने वाली ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के (टीटीडी) के मुताबिक, भगवान वेंकटेश्वर के निवास को सूर्यग्रहण के शुरू होने से नौ घंटे पहले बंद कर दिया गया था। मंदिर में होने वाले कई अनुष्ठानों को भी इस दौरान रद्द कर दिया गया।
टीटीडी के तहत आने वाले अन्य मंदिरों के भी द्वार भी इस खगोलीय घटनाक्रम के चलते बंद कर दिए गए थे।
टीटीडी के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को शुद्धिकरण के बाद मंदिर दोपहर के दो बजे फिर खुलेंगे।
इस बीच, सूर्य ग्रहण के अवसर पर मुस्लिमों ने ‘सलत-उल-कुसुफ’ नामक विशेष नमाज अदा की।