Sat. Nov 23rd, 2024
    भारतीय टेस्ट टीम

    भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा अपने साथ साथ कईं अनुभव ले कर आया और कभी न भूलने वाले नतीजे सब के सामने आए। उन्हीं अनुभवों और नतीजों में से एक है भारतीय गेंदबाज़ों का विदेशी धरती पर तीन टेस्ट मैच की सिरीज़ में 60 में से 60 विकेट लेना, जो कि अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है। गौर करने वाली बात यह है कि इन 60 में से 53 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहे।

    जोहान्सबर्ग में सम्मान की लड़ाई के रूप में देखे जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत की जीत का अधिकतम श्रेय टीम के तेज गेंदबाजों को जाता है। कप्तान कोहली, जो अब तक आलोचना झेल रहे थे, को अपने गेंदबाज़ों पर पूरा विश्वास है और उन्होंने माना है कि विदेशी धरती पर बुमराह, शमी, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा की चौकड़ी उन्हें जीत दिलाने में सक्षम है।

    गेंदबाज़ी पक्ष की प्रशंसा करते हुए कोहली कहते हैं, “बुमराह को देखकर लगता नहीं कि वे पहले मैच से खेल रहे हैं, वे एक उच्च कोटि के खिलाड़ी बन कर आगे आए हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।” भारतीय गेंदबाज़ों की उपरोक्त चौकड़ी ने क्रिकेट फैंस को यह विश्वास दिलाया है कि यदि शर्मा और शमी विकेट नहीं लेंगे तो बुमराह और भुवनेश्वर आपका ध्यान रखेंगे। विदेशी धरती पर भारत निराश नहीं होगा, ऐसी उम्मीद जगाई है इन तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ों ने।