Thu. Dec 19th, 2024

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि अटलजी हमेशा ही राष्ट्रहित को पार्टी के हित से ऊपर रखते थे। राजनाथ यहां अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं अपने आप को सौभग्यशाली मानता हूं कि जहां से अटल जी निर्वाचित होते थे, वहां से ही मुझे कार्य करने करने का अवसर मिला है। अटल जी राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखते थे।” उल्लेखनीय है कि राजनाथ लखनऊ से सांसद हैं।

    उन्होंने कहा, “अटल जी अजातशत्रु थे। अटल जी कहते थे कि सरकारें बनती और गिरती हैं, राजनीतिक दल बनते हैं टूटते हैं, सत्ता का खेल तो चलेगा। पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी, मगर यह देश रहना चाहिए। इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए। उन्होंने यहां तक कि 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्घ में भारत को मिली जीत पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी।”

    रक्षामंत्री ने कहा, “देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी वर्षों पहले कहा था कि मुझे लगता है कि यह व्यक्ति (अटल बिहारी वाजपेयी) एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है।”

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की प्रतिमा को भव्य बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अटल जी का सपना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के आम नागरिक तक पहुंचे। केंद्र व राज्य सरकार इसी संकल्प के साथ काम कर रही है। मैं अटलजी को श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *