अक्सर, जो ‘जवान’ हमारे देश के लिए बेझिझक अपना सर भी कटवा लेते है , हमारे देशवासी उन्हें ही भूल जाते है। पर, अभिनेता अक्षय कुमार ने एक समारोह में एक बहुत ही गंभीर बात कह डाली जो हर देशवासी को सोचने के लिए विवश कर देगी। खतरों के खिलाडी ने कहा जैसे देश की स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत सेस लागु किया गया है वैसे ही हमारे देश के ‘जवानों’ के लिए ‘आर्मी वेलफेयर सेस’ भी लागु होना चाहिए।
वर्तमाल में देश के सारे नागरिक ०.5 प्रतिशत स्वच्छ भारत सेस अदा करते है, वही, अक्षय कुमार का यह सुझाव और निवेदान है कि देश की सेना के लिए भी कम से कम 0.5 से 1 प्रतिशत टैक्स सरकार द्वारा निर्धारित किया जाये ।
शायद, पहली बार ऐसा होगा किसी बॉलीवुड अभिनेता ने देश के उन होनहारो के बारे में सोचा जो कही बार तो बस किसी की भुजी हुई याद में ही रह जाते है। देखना यह है कि क्या सरकार इस सुझाव को आगे ले जाएगी? या फिर यह सिर्फ सुर्ख़ियों में ही रह जाएगी ?
फिलहाल, अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के प्रचार में व्यस्त है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।