Sun. Jan 19th, 2025
    अमेरिका

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यापार व राजनीतिक नेताओं को दावोस में शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। ट्रम्प ने अपने उत्साहित भाषण में अमेरिका को व्यवसाय के लिए खुला बताते हुए साथ में काम करने की अपील की। दावोस मे चल रहे विश्व आर्थिक मंच से विश्व के नेताओं को जोरदार भाषण देकर अमेरिका फर्स्ट का मतलब समझाया।

    ट्रम्प ने कहा कि अपना पैसा, अपनी नौकरी के लिए अमेरिका में व्यापार करने का सबसे अच्छा समय है। अमेरिका ने निवेश के माहौल को बेहतर बनाया है और करों की कटौती की है। दुनिया एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका के पुनरुत्थान को देख रही है।

    ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका फर्स्ट का मतलब केवल अमेरिका से ही नहीं है। जब अमेरिका विकास करता है तो दुनिया भी करती है। ट्रम्प ने अमेरिकी व्यापार पर अन्य देशों द्वारा कठोर प्रतिबंध लगाने व बौद्धिक संपदा चोरी करने का भी आरोप लगाया।

    ट्रम्प ने कहा कि निष्पक्ष और पारस्परिक व्यापार पर जोर देकर हम ऐसे व्यापार कानूनों को लागू करेंगे जो सिर्फ अमेरिका के लिए ही नहीं अपितु सभी देशों के लिए काम करेगी। अगर दूसरे देश अमेरिका के व्यापार का गलत फायदा उठाएंगे तो हमारे साथ वो स्वतंत्र व खुले तौर पर व्यापार नहीं कर पाएगा।

    अपने भाषण में ट्रम्प ने मीडिया पर तंज भी कसा। दावोस की यात्रा से पहले ट्रम्प ने एकतरफा व्यापार प्रतिबंधों के बीच आयातित सौर पैनलों पर 30 प्रतिशत टैरिफ लागू किए है।

    अमेरिकी डॉलर पर की टिप्पणी

    ट्रम्प प्रशासन के भाषण से पहले अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन मनुचिन ने अमेरिकी डॉलर के बारे मे टिप्पणी की थी जिस वजह से हलचल मच गई थी। स्टीवन ने कहा था कि अमेरिका को कम डॉलर से लाभ हुआ है, जो इसके निर्यात को सस्ता बना देगा।

    इन टिप्पणियों से डॉलर में गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद स्टीवन ने सफाई भी दी थी। गुरूवार को ट्रम्प ने कहा था कि डॉलर मजबूत होना चाहिए।