Sun. Jan 12th, 2025

    आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि उनके हमवतन और राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स को लीग के आने वाले सीजन में काफी मैच जिताएंगे। पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली के मुख्य कोच हैं और इस बार की नीलामी में दिल्ली ने कैरी को खरीदा है।

    कैरी ने हाल ही में आस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलते हुए 24 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली।

    क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सोमवार को पोंटिंग के हवाले से लिखा है, “यह रोल उन्होंने जो निभाया है इसी कारण मैंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन पर दांव खेला है। वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। उनका क्रिकेटिंग ब्रेन भी काफी अच्छा है। वह गंभीर किस्म के इंसान हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह अगले साल अच्छा करेंगे।”

    उन्होंने कहा, “और अगर हमारे मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत को चोट लगती है तो निश्चित तौर पर वह उनका स्थान ले सकते हैं।”

    कैरी अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *