Sun. Jan 12th, 2025

    भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने वित्तवर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 541 करोड़ रुपये का रिन्यूअल प्रीमियम दर्ज किया, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 453 करोड़ रुपये के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम 415 करोड़ रुपये 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई छमाही में रहा, 2018-19 की इसी अवधि में 398 करोड़ रुपये था।।

    वर्तमान वित्तवर्ष के पहले छह महीनों में कुल प्रीमियम 12 प्रतिशत बढ़कर 956 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष की पहली छमाही में 851 करोड़ रुपये था।

    कंपनी का एस्सेट अंडर मैनेजमेंट सितंबर, 2019 में 6,404 करोड़ रुपये था, जो 30 सितंबर, 2018 में 4,928 करोड़ रुपये के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा था।

    भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के सीईओ विकास सेठ ने 2019-20 की पहली छमाही में कंपनी की बिजनेस ग्रोथ परफॉर्मेंस के बारे में कहा, “हमने इस वित्तवर्ष की पहली छमाही में बिजनेस की प्रमुख मीट्रिक्स में अपनी वृद्धि दर कायम रखी। हमारे ग्राहकों ने भी हम पर भरोसा रखा, जो रिन्यूअल प्रीमियम आय में होने वाली उत्तम वृद्धि से प्रतिबिंबित होता है। हमारा उद्देश्य अपने एजेंसी कार्यबल एवं एजेंट की उत्पादकता में वृद्धि करना तथा सामरिक गठबंधनों द्वारा बैंक एश्योरेंस को मजबूत करना है, ताकि इस वित्तवर्ष की समाप्ति तक काफी मजबूत वृद्धि हासिल की जा सके।”

    भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस वर्तमान वित्तवर्ष में देश में अपने वितरण के कदमों का प्रसार करने की योजना बना रही है।

    कंपनी ने 7,167 एजेंट्स की नियुक्ति 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई छमाही में की, जिससे इसके एडवाईजर्स की संख्या 2018-19 की अप्रैल-सितंबर की अवधि में 34,555 एडवाईजर्स से 9 प्रतिशत बढ़कर 41,722 हो गई।

    सेठ ने कहा, “अपने एजेंसी एवं डायरेक्ट बिजनेस का निर्माण करने के लिए हम बैंक एश्योरेंस चैनल भी मजबूत कर रहे हैं, जो वितरण एवं वृद्धि के अवसरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम विविध बैंक एश्योरेंस विकल्प तलाश रहे हैं ताकि हम अपने दीर्घकालिक वृद्धि के उद्देश्यों को पूरा कर सकें और भारत में इंश्योरेंस का विस्तार हो सके।”

    भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस जनवरी 2020 में आईआरडीएआई के रिवाईज्ड प्रोडक्ट रेगुलेशंस के अनुरूप नए उत्पादों के लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ऐसे व्यवहारिक उत्पाद प्रस्तुत करती है, जो ग्राहकों के जीवन के हर चरण में उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *