Mon. Oct 7th, 2024

    ‘इंडिया 2050’ नामक एक वृत्तचित्र की पेशकश जल्द ही छोटे पर्दे पर की जाएगी, जिसमें जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के गिरते स्तर के संभावित खतरों से दर्शकों को अवगत कराया जाएगा। इसका प्रसारण 29 दिसंबर को डिस्कवरी चैनल पर होगा।

    कार्यक्रम में साल 2050 की कल्पना की गई है। इसकी शुरुआत जयपुर से होती है, इसमें इस वक्त तक जयपुर को रेत के ढेर के नीचे दबे दिखाया गया है। इसके बाद दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों के भविष्य का भी वर्णन कुछ इसी तरह से किया गया है। इसमें बताया गया है कि यदि वक्त रहते हमने जलवायु परिवर्तन पर कुछ नहीं किया तो स्थिति इस कदर भयावह बन सकती है।

    दक्षिण एशिया में डिस्कवरी के विषय-सामग्री, तथ्यात्मक और लाइफस्टाइल एंटरटेनमेंट के निदेशक साई अभिषेक ने इस बारे में कहा, “‘इंडिया 2050’ इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि अगर हम नहीं बदले तो हमारा भविष्य क्या होने वाला है। यह हमें एक तरह से जगाता है और हर एक से अपील करता है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए नींद से जागकर सब साथ में मिलकर इस दिशा में काम करें।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *