Sun. Jan 5th, 2025

    प्रभु देवा पर फिल्माए गाने ‘मुकाबला’ को आगामी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए रीक्रिएट किया गया है जिसमें अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं। ऑरिजिनल गाने को मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान ने साल 1994 में आई फिल्म ‘हमसे है मुकाबला’ के लिए कम्पोज किया था। अब इस गाने को तनिष्क बागची द्वारा रीक्रिएट किया गया है और यश नर्वेकर व परंपरा ठाकुर ने इसे गाया है। राहुल शेट्टी और राजू सुंदरम ने मिलकर इसे कोरियोग्राफ किया है। रहमान ने इस गाने को लेकर ट्वीट भी किया है।

    इसमें वरुण और श्रद्धा को ऑरिजिनल गाने में प्रभु देवा द्वारा किए गए मशहूर स्टेप्स का अनुकरण करते देखा जा सकता है।

    फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे प्रभु सर के लिए डांस सीक्वेंस तैयार करने का मौका मिलेगा और वह भी उनका ऐतिहासिक गाना ‘मुकाबला’, जिसे मैं बचपन से पसंद करता आ रहा हूं। यह टीम में मौजूद हर किसी के लिए यह एक खास गाना है और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों ने ऑरिजिनल या मूल गाने को जितना प्यार दिया है उतना ही प्यार इस संस्करण को भी देंगे।”

    ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में भारत-पाकिस्तान के मुद्दों को डांस और म्यूजिक के माध्यम से दर्शाया गया है। इसे भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्णा कुमार और लिजेल डिसूजा द्वारा निर्मित किया गया है।

    यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *