Sun. Jan 19th, 2025
    ¥´ÕðÇU·¤ÚUÙ»ÚU ·ð¤ ×ãUL¤¥æ ÍæÙð ×𴠹Ǹæ ×æ»ü ÎéƒæüÅUÙæ ·ð¤ ÕæÎ ÅþñU€ÅUÚU ÜèÇU ¹ÕÚU ·ð¤ çÜ°

    उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के भसौंधा गांव में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अलाव ताप रहे एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने शनिवार को बताया, “शुक्रवार शाम भसौंधा गांव में अपने घर के बाहर दरवाजे में ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे बुजुर्ग चुनबाद (80) और उसके पांच साल के पोते अंशु की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने से मौत हो गई है और उसकी पत्नी बुधुलिया (75) व पोती शांति (8) गंभीर रूप से घायल हो गई।”

    उन्होंने बताया, “पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और उसकी पत्नी बुधुलिया और पोती शांति का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *