केवी. शशिकांत और चेरापुल्ली स्टीफन के पांच-पांच विकेटों के बूते आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे दिन शुक्रवार को दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया। आंध्र प्रदेश ने दिल्ली पर पहली पारी के आधार पर 153 रनों की बढ़त ले ली थी। शशिकांत और स्टीफन ने दिल्ली को दूसरी पारी में ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और उसे 169 रनों पर समेट दिया जिससे जीत के लिए उसे सिर्फ 17 रन चाहिए थे। आंध्र प्रदेश ने एक विकेट खोकर यह आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया।
उसने कप्तान हनुमा विहारी का एक मात्र विकेट खोया जो चार रनों के निजी स्कोर पर सिमरनजीत सिंह का शिकार हुए। मनीष गोलामारू ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले दिल्ली ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 89 रनों से की थी। ललित यादव ने चौथे दिन अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे इसके बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। ललित ने 145 गेंदों की पारी में 11 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।
उनके अलावा विकास मिश्र ने 36 रनों का योगदान दिया।
दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाए थे। आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 368 रन बना बढ़त ले ली थी।