Mon. Jan 20th, 2025

    खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान से संबंध रखने वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एजेंसी ने एक हवाला ऑपरेटर सहित नौसेना के सात कर्मियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि ये गिरफ्तारियां देश के कई हिस्सों से की गई हैं। कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

    आंध्र प्रदेश स्टेट इंटेलिजेंस विभाग ने केंद्रीय इंटेलिजेंस विभाग और नेवी इंटेलिजेंस की मदद से ऑपरेशन ‘डॉल्फिन्स नोज’ चलाकर एक साथ संयुक्त रूप से इस रैकेट का पर्दाफाश किया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों को शुक्रवार को विजयवाड़ा में एनआईए की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे के विवरणों की प्रतीक्षा है। पूर्वी नौसेना कमान का मुख्यालय विशाखापट्टनम में है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *