Mon. Jan 20th, 2025

    उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के चार जिलों बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा में पिछले 24 घंटों के दौरान कथित रूप से ठंड के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। हमीरपुर में सर्वाधिक चार मौतें बताई गई हैं। जिला चिकित्सालय बांदा के आकस्मिक चिकित्सा सेवा अधिकारी (ईएमओ) डॉ. विनीत सचान ने शुक्रवार को बताया, “पिछले 24 घंटों के दौरान ठंड से बीमार हुए कालिंजर थाना क्षेत्र के बरुआ कालिंजर निवासी दुर्गेश लोधी (38) और तिंदवारी क्षेत्र के बरगहनी गांव के बुजुर्ग झंडू (90) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।”

    इसी प्रकार हमीरपुर सदर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, “बुधवार को ठंड लगने से भर्ती धरमपुर गांव के समर (7), गजराज यादव (75), फूलमती (85) और सुखदेई सिंह (90) की गुरुवार को मौत हो गई है। ठंड से बीमार 12 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।”

    चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राजबहादुर ने बताया, “रामनगर में पहले से बीमार चल रहे जगदीश (46) की कथित तौर पर ठंड लगने से मौत की सूचना मिली है, जिसकी जांच करवाई जा रही है।”

    महोबा जिले के पनवाड़ी थाना के भरवारा गांव में ठंड से बीमार हुई रूपरानी (70) की मौत होने की सूचना है।

    बांदा कृषि विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ. दिनेश साहा ने शुक्रवार को बताया, “हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी से बुंदेलखंड का तापमान नीचे गिर रहा है।”

    उन्होंने बताया, “गुरुवार को बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट जिले में न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।”

    साहा ने बताया कि फिलहाल अभी कुछ दिन तक मौसम का उत्तर-चढ़ाव बना रहेगा और सदीर्ली हवाएं चलने का अनुमान है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *