Thu. Dec 26th, 2024

    चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में हार के बाद भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज को मात दे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। लीग का अंतिम मैच कटक में खेला जाना है लेकिन इस निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम ने ब्रेक लिया है। भारत ने बुधवार को सीरीज बराबर की और गुरुवार को वह ओडिशा की राजधानी पहुंची जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी और तब दोनों टीमों के पास तीन दिन का गैप है।

    भारतीय टीम ने शुक्रवार को कोई अभ्यास नहीं किया और इसलिए उसने इस दिन का उपयोग तरोताजा होने के लिए किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए हैं जिनमें वो टीम के साथियों के साथ ‘एक दिन की छुट्टी’ बिताते दिख रहे हैं।

    कोहली ने लिखा, “एक दिन की छुट्टी और एक टीम के खिलाड़ियों के साथ एक दोपहर यही चाहिए।”

    भारत को पहले मैच में मात खानी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उसने एकतरफा खेल के दम पर विंडीज को हरा सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *