Sun. Sep 29th, 2024

    घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसक्स फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी भी लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,800 के ऊपर उछला, जबकि निफ्टी 13,000 के करीब पहुंच गया। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.11 अंकों की तेजी के साथ 41,790.03 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 23.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,283 पर बना हुआ था।

    इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,746.20 पर खुला और 41,809.96 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,673.92 पर बंद हुआ था।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त बनाते हुए 12,266.45 पर पर खुला और 12,293.90 तक चढ़ा, जोकि अब तक की नई ऊंचाई है। पिछले सत्र में निफ्टी 12,259.70 पर बंद हुआ था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *