देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई और नई ऊंचाई पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.40 अंकों की तेजी के साथ 41,558.57 पर और निफ्टी 59.60 अंकों की तेजी के साथ 12,224.60 की नई ऊंचाई पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.58 अंकों की तेजी के साथ 41,442.75 पर खुला और 206.40 अंकों या 0.50 फीसदी तेजी के साथ 41,558.57 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,614.77 के ऊपरी और 41,358.47 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.37 फीसदी), सनफार्मा (2.53 फीसदी), एशियन पेंट (1.91 फीसदी), आईटीसी (1.70 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (1.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टाटा मोटर्स (3.05 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.79 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.79 फीसदी), यस बैंक (1.79 फीसदी) व एनटीपीसी (1.21 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 28.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,789.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 6.64 अंकों की गिरावट के साथ 13,387.13 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.00 अंकों की तेजी के साथ 12,197.00 पर खुला और 59.60 अंकों या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 12,224.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,237.70 के ऊपरी स्तर और 12,163.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (0.84 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी), रियल्टी (0.65 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.54 फीसदी) व ऊर्जा (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -यूटिलिटीज (0.84 फीसदी), बिजली (0.71 फीसदी), दूरसंचार (0.49 फीसदी), तेल एवं गैस (0.32 फीसदी) व औद्योगिक (0.23 फीसदी) रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1184 शेयरों में तेजी और 1317 में गिरावट रही, जबकि 202 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।