Sun. Sep 29th, 2024

    दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है। भूकंप के बाद आने वाले झटके अभी भी मिंडानाओ द्वीप में महसूस किए जा सकते हैं, जिसमें से एक की तीव्रता 5.3 रही।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नेशनल इमरजेंसी एंड डिजास्टर रिस्क रिडक्शन काउंसिल द्वारा जारी ताजा आकड़ों के अनुसार, भूकंप के चलते 111 लोग घायल हुए हैं।

    अधिकारियों ने इस बात को खारिज कर दिया कि मलबे में कुछ पीड़ित हो सकते हैं। हालांकि, शुरू में ऐसा कहा जा रहा था कि छह अन्य लोग वहां फंसे हो सकते हैं।

    भूकंप के केंद्र से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित मट्टानाओं शहर में घर गिरने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं 81 वर्षीय एक महिला को भूकंप के दौरान हृदय घात हुआ।

    दक्षिण दावो प्रांत के मैगसेसे, हेगनॉय और मालिता के शहरों में भी इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलीं। लापता व्यक्ति सारंगानी प्रांत का है।

    देश में रविवार को भी आए भूकंप के बाद 9,700 लोग को क्षेत्र से बाहर निकाला गया। भूकंप के चलते पूर्ण रूप से 74 घर को क्षति पहुंची थी, वहीं 125 घरों को नुकसान हुआ था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *