झांसी के रामेश्वर दयाल संस्थान ने वर्ष 2019 के रामेश्वर दयाल राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता जगत में योगदान देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार संदीप सोनवलकर को यह पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, क्षेत्रीय पत्रकारिता के लिए सचिन चौधरी को सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी ने एक बयान में बताया कि पत्रकार एवं समाजसेवी रामेश्वर दयाल त्रिपाठी की स्मृति में हर साल हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, विशिष्ट योगदान व लेखन के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। इस पुरस्कार में 11 हजार रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
उन्होंने बताया है कि मध्य प्रदेश के दमोह में जन्मे और कई मीडिया संस्थानों में काम करने वाले संदीप सोनवलकर को राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता जगत में दिए गए योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। वर्तमान में सोनवलकर मुंबई में कार्यरत हैं। वहीं क्षेत्रीय पत्रकारिता की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए सचिन चौधरी को चयनित किया गया है।