Sun. Aug 24th, 2025

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ पुलिस उत्पीड़न के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित को सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।

    प्रश्न काल में विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाकर जमकर हंगामा किया। सपा और कांग्रेस ने बिजनौर में मंगलवार को सीजेएम कोर्ट रूम में हुए हत्याकांड का मुद्दा उठाया और बहस की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद दोनों दलों ने सत्र का बहिष्कार कर दिया।

    सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के सदस्यों ने खड़े होकर हंगामा शुरू कर दिया। काफी संख्या में सदस्य वेल में पहुंच गए और विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने हंगामा कर रहे सदस्यों को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 30 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा, “जब न्यायालय ही सुरक्षित नहीं तो न्याय कहां मिलेगा। उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित को जलाए जाने जैसी घटना से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून खत्म हो गया है। जब भाजपा के लोग ही दुष्कर्म-हत्या करने लगे तो क्या होगा? उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सरकार पंगु हो गई है।”

    कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह बाह पर काली पट्टी बांधकर विधान परिषद पहुंचे, जिस पर बिजनौर हत्याकांड और महिला सुरक्षा की पर्चियां लगी थीं।

    गौरतलब है कि मंगलवार को पहली बार सत्ता पक्ष के विधायकों के कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। पुलिस उत्पीड़न पर अपनी बात कहना चाह रहे गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में उनकी पार्टी के विधायक तो आए ही, विपक्ष भी उनके साथ खड़ा हो गया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही रोकनी पड़ी थी।

    इसके बावजूद विपक्ष के साथ-साथ करीब 200 विधायक धरने पर डटे रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से इस मामले की जानकारी ली। उन्होंने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर की समस्या को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *