अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जड डीरे ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार को फोन वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की दोहराई, जिसमें अमेरिका-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता वार्ता भी शामिल है।
डीरे ने आगे कहा कि ट्रंप ने जॉनसन को आम चुनाव में जीत की भी बधाई दी।
दिसंबर 12 के आम चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद जॉनसन फिर से प्रधानमंत्री बने हैं।