Sat. Jan 11th, 2025
    दीपिका पादुकोण प्रभास

    बाहुबली फिल्म के बहुचर्चित अभिनेता प्रभास बहुत जल्द बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण के साथ एक फिल्म में दिखाई दे सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस नयी फिल्म के जरिये प्रभास बॉलीवुड में कदम रखेंगे और फिल्म के निर्माता इसके लिए दीपिका पादुकोण से बातचीत कर रहे हैं।

    जाहिर है प्रभास इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘साहो’ की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले प्रभास नें पांच सालों तक बाहुबली सीरीज पर काम किया था। इसी दौरान प्रभास नें अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म के लिए हामी भरी थी। ऐसे में प्रभास को लेकर बॉलीवुड फिल्म निर्माता काफी उत्साहित हैं।

    दूसरी ओर दीपिका पादुकोण इस समय अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ पर काम कर रही हैं। फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज़ हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यदि दीपिका इस रोल के लिए मना करती हैं, तो कैटरिना कैफ और आलिया भट को भी इसके लिए पूछा जा सकता है।

    इस रिपोर्ट पर हालाँकि दोनों ही अभिनेताओं की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं आई है। प्रभास इस समय अपनी फिल्म ‘साहो’ में ज्यादा ही व्यस्त हैं, और वे दूसरी किसी भी फिल्म के बारे में बातचीत नहीं करना चाहते हैं। ‘साहो’ में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश भी दिखाई देंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।