Sun. Nov 24th, 2024

    सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब तीन फीसदी गिर गए। ऐसा बीते वित्त वर्ष में फंसे कर्ज के 2,617 करोड़ रुपये के होने की सूचना के बाद हुआ। आरबीआई के अनुसार सकल गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च को 81,089.70 रुपये थी, लेकिन पीएनबी ने इसे 78,472.70 रुपये दर्ज कराया है।

    वित्त वर्ष 2019 में फंसे कर्ज 2,091 करोड़ रुपये है।

    बैंक ने 31 मार्च, 2019 तक 48,151.15 करोड़ रुपये एनपीए दर्ज किया था, लेकिन आरबीआई के जोखिम आंकलन रिपोर्ट में इसकी गणना 50,242.15 करोड़ रुपये की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *