जुलाई में प्रतिबंधित पदार्थ-लिगैनड्रोल के सेवन की दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंधित की गईं आस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक ने एक बार फिर कहा है कि वह निर्दोष हैं। लिगैनड्रोल एक प्रकार का स्टेरॉयड एनाबॉलिक एजेंट है, जो बॉडीबिल्डिंग के लिए उपयोग में लाया जाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 21 साल की शायना ने चैनल 10 को दिए अश्रुपूर्ण इंटरव्यू में कहा कि उनका पॉजिटिव टेस्ट उनके आसपास के लोगों का क्रास कंटेमिनेशन हो सकता है।
जैक ने कहा, “मैं कंटेमिनेटेड सप्लीमेंट का शिकार हो सकती हूं। मैंने अपने जीवन में कभी भी सप्लीमेंट्स का उपयोग नहीं किया। टेस्ट से दो महीने पहले भी मेरी यही स्थिति थी।”
पॉजिटिव टेस्ट के कारण जैक दक्षिण कोरिया में 2019 आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकी थीं।