Sat. Jan 11th, 2025

    एक विदेशी यात्री से मुंबई हवाईअड्डे पर तीन करोड़ 60 लाख का सोना जब्त किया गया है। गिरफ्तार विदेशी नागरिक का नाम कांगलिंग्ग है। कांगलिंग्ग चीन का नागरिक है। उसके कब्जे से चीन का पासपोर्ट भी मिला है।

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहायक महानिरीक्षक प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी आईएएनएस को दी। बल प्रवक्ता के मुताबिक, “कांगलिंग्ग को शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे टर्मिनल-2 से गिरफ्तार किया गया। सीआईएसएफ के सहायक सब-इंस्पेक्टर नवदीप सिंह की नजर, संदिग्ध पर तब पड़ी जब वो, एक्सरे मशीन से गुजर रहा था।”

    संदेह होने पर संदिग्ध के सामान की तलाशी ली गई। तब उसके सामान में सोने की दस पट्टियां (बार्स) मिलीं। जब्त सोने का अनुमानित वजन 10 किलोग्राम है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त सोने की औसत कीमत तीन करोड़ 60 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है।

    सीआईएसएफ प्रवक्ता ने आईएएनएस को आगे बताया, “संदिग्ध को जब गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह बीजिंग से चाइना एअर फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *