Sun. Nov 24th, 2024

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ (एयूएसयू) की पूर्व अध्यक्ष व सपा प्रवक्ता रिचा सिंह पर विश्वविद्यालय परिसर में बन रहे महिला छात्रावास का काम रुकवाने और ठेकेदार को धमकाने का आरोप लगा है। रिचा पर छात्रावास का निर्माण कर रहे ठेकेदार से पैसे मांगने का आरोप है।

    इस महीने की शुरुआत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के यहां एक्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार रिचा सिंह ने ठेकेदार संजय कपूर को फोन पर धमकी दी है।

    कपूर ने बताया कि रिचा ने यह भी धमकी दी है कि अगर वह उनका कमिशन नहीं देंगे तो वह उन पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराएंगी।

    ठेकेदार ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि अगर वे न चाहे तो मैं छात्रावास का कोई भी काम नहीं कर पाऊंगा। अगर मुझे यहां काम करना है तो मुझे उनसे समझौता करना पड़ेगा।”

    ठेकेदार ने आगे बताया कि रिचा ने यह भी कहा कि या तो सिस्टम का पालन करो या फिर काम रोक दो।

    बातचीत के ऑडियो क्लिप में ठेकेदार उनसे यह कह रहा है कि यह ठेका उन्हें उनके एयूएसयू के लिए चयनित होने से भी काफी पहले मिला है।

    वहीं संपर्क किए जाने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस घटना पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे उचित समय पर उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *