भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चुनाव आयोग से मिलकर ममता बनर्जी सरकार की शिकायत करेगा। भाजपा की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल शाम साढ़े पांच बजे यहां निर्वाचन सदन जाकर आयोग से शिकायत दर्ज कराएगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कालियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर सीटों पर नवंबर में विधानसभा उपचुनाव हुए थे। तीनों सीटों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई थी। इसके बाद भाजपा ने सरकारी मशीनरी पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था। इस मसले को लेकर अब राज्य के भाजपा नेता आयोग से शिकायत करेंगे।
भाजपा इस दौरान राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भी आयोग से शिकायत करेगी।