Mon. Feb 24th, 2025 1:59:57 AM

    अभिनेता एडम ड्राइवर का कहना है कि ‘स्टार वार्स’ में काइलो रेन के किरदार को निभाने से एक कलाकार के तौर पर उनकी सोच का विस्तार हुआ है। ‘स्टार वार्स’ के तीनो सीक्वेल–‘द फोर्स अवेकन्स’ (2015), ‘द लास्ट जेडी’ (2017) और आगामी ‘द राइस ऑफ स्काइवॉकर’ में काइलो के रूप में ड्राइवर खूब मशहूर हुए।

    उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि काइलो के किरदार का ग्राफ काफी दिलचस्प है, क्योंकि दर्शक एक नकारात्मक भूमिका से जिस चीज की अपेक्षा रखते हैं वह इसके बिल्कुल विपरीत है। एक अभिनेता के तौर पर इसने वाकई मेरी सोच व कल्पना का विस्तार किया है।”

    ‘स्टार वार्स : द राइस ऑफ स्काइवॉकर’ के साथ स्काइवॉकर की इस गाथा का समापन होगा जिसकी शुरुआत साल 1977 में ‘स्टार वार्स : ए न्यू होप’ के साथ जॉर्ज लूकस ने की थी। इस नई फिल्म में डेजी रिडले, जॉन बोयेगा और ऑस्कर इसाक जैसे कई कलाकार फिर से अपनी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *