भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी 11,950 के उपर बना हुआ था। सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे पिछले सत्र से 128.86 अंकों यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 40,541.43 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 39.90 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 11,950.05 पर बना हुआ था।
घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुझान के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 148.77 अंकों की बढ़त के साथ 40,561.34 पर खुलने के बाद 40,565.63 तक चढ़ा। हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,496.82 पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 34.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,944.30 पर खुला और 11,955.80 तक उछला, हालांकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,934 रहा।