Mon. Nov 25th, 2024

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षियों से पूछा कि क्या पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिमों को भी नागरिकता प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान विपक्षियों से यह सवाल किया।

    शाह ने कहा, “आप क्या चाहते हैं? क्या हमें पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिमों को नागरिकता देनी चाहिए। ऐसे में देश कैसे चलेगा?”

    शाह ने कहा, “पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू, जैन, पारसी, सिख धर्म को मानने वालों को प्रताड़ित किया गया है। यह विधेयक इन लोगों की गरिमा और जिंदगी की रक्षा करेगा।”

    राजग सरकार ने मुस्लिमों को इस विधेयक से बाहर रखने के पीछे का कारण बताते हुए स्पष्ट किया है कि मुस्लिम इन तीन देशों में बहुसंख्यक हैं। सरकार का कहना है कि इन देशों में मुस्लिमों का धार्मिक आधार पर उत्पीड़न नहीं हो सकता, क्योंकि इन देशों में ये बहुसंख्यक हैं।

    सीएबी लोकसभा में पारित हो चुका है और राज्यसभा में बुधवार को इस विधेयक पर चर्चा हो रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *