Fri. Oct 3rd, 2025
काजोल ने पूरी की नेटफ्लिक्स फिल्म 'त्रिभंगा' की शूटिंग

निर्माता सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने अभी-अभी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘त्रिभंगा‘ की शूटिंग पूरी की है जिसमें मुख्य भूमिका में काजोल देवगन नजर आएंगी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में, सिद्धार्थ पी मल्होत्रा अपनी टीम के साथ मुस्कुरा रहे हैं – ‘त्रिभंगा’ को अभिनेत्री रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जिन्हें सिद्धार्थ अपनी ‘बहन’ के रूप में मानते हैं।

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हमेशा अच्छे सिनेमा और टेलीविजन धारावाहिक बनाने के लिए जाने जाते हैं। ‘वी आर फैमिली’, ‘हिचकी’ जैसी फिल्मों से लेकर ज़ी 5 की वेब सीरीज़ ‘काफिर’ से टेलीविज़न सीरीज़ जैसे ‘संजीवनी’, ‘दिल मिल गए’, ‘संजीवनी 2’ तक, उनके सभी काम महिलाओं को तेज़ रोशनी में दिखाते हैं।

https://www.instagram.com/p/B50Vii-HjgX/?utm_source=ig_web_copy_link

यह 1980 के दशक से अब तक एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी और उनकी जिंदगी की जटिलताओं को बयां करेगी। यह फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी में परिवार के महत्व को दिखाएगी। ‘त्रिभंगा’ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल पर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की पहली फिल्म है, जो कि कीमिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। साथ ही इसका निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और बनिजए एशिया ने भी किया है।

इस फिल्म में मिथिला पालकर, तन्वी आज़मी और कुनाल रॉय कपूर भी नजर आयेंगे।

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *