श्रीनगर हवाईअड्डे पर खराब ²श्यता के चलते लगातार तीसरे दिन विमान परिचालन नहीं हो सका। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक इसी प्रकार घने कोहरे के कारण खराब ²श्यता की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी।
कश्मीर मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, “धुंधले मौसम में मंगलवार को हलका सुधार हो सकता है और इसके बाद बुधवार से मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा।”
उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में कश्मीर में ज्यादातर धीमी हवा की गति के साथ शुष्क मौसम देखा, जिसके चलते धुंध जैसी स्थिति पैदा हुई।
मौसम विभाग ने कहा है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 12 और 13 दिसंबर को घाटी में बर्फबारी हो सकती है।
लोटस ने कहा, “मैदानी इलाकों में हल्की और ऊंचाई पर भारी बर्फबारी होगी।”
जारी की गई सरकारी एडवाइजरी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 10 से 14 दिसंबर तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख व इसके आसपास के इलाके प्रभावित हो सकते हैं।