Sat. Nov 23rd, 2024
    एयरटेल: 799 रूपए का रिचार्ज प्लान

    एयरटेल और जियो के बीच प्रीपेड रिचार्ज आॅफर को लेकर जंग जारी है। ऐसा लगता है कि इस जंग में रिलायंस जियो पिछड़ता नजर आ रहा है। आप को जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ने एक बार फिर से 799 के रिचार्ज प्लान की पेशकश की है।

    टेलिकॉम कंपनी एयरटेल 799 के रिचार्ज प्लान पर हर रोज 3.5 जीबी डेटा अपने कस्टमर्स को 28 दिनों के लिए उपलब्ध करा रही है। इस प्रकार भारती एयरटेल के 799 रूपए के रिचार्ज प्लान पर 28 दिनों के लिए कुल 98 जीबी मिल रहा है।

    पहले भी था यह प्लान लेकिन…

    नवंबर 2017 में एयरटेल ने इस रिचार्ज प्लान को केवल दिल्ली/एनसीआर, असम, यूपी पूर्व, चेन्नई, मुंबई, यूपी पश्चिम और उत्तराखंड आदि के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था। लेकिन अब एयरटेल के हर यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

    भारती एयरटेल रिचार्ज प्लान

    3.5 जीबी डेटा के ​अलावा और भी बहुत कुछ…

    एयरटेल रिचार्ज वेबसाइट के अनुसार, 799 रूपए के इस रिचार्ज पैक पर अनलिमिटेड लोकल तथा एसटीडी कॉल्स भी यूजर्स को मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन कंपनी ने यह शर्त रखी है कि यूजर्स हर रोज केवल 250 मिनट तथा सप्ताहभर में कुल 1000 मिनट ही लोकल तथा एसटीडी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इससे ज्यादा कॉलिंग पर यूजर्स को चार्ज देने होंगे। इसके अतिरिक्त 799 रूपए के इस रिचार्ज प्लान पर अतिरिक्त आउटगोइंग और इनकमिंग नेशनल रोमिंग सुविधा भी नि:शुल्क है। साथ ही हर रोज 100 लोकल और एसटीडी एसएमएस भी बिल्कुल फ्री है।

    रिलायंस जियो का 799 रिचार्ज प्रीपेड प्लान

    एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो भी अपने यूजर्स के लिए 799 रूपए को ​प्रीपेड रिचार्ज प्लान दे रहा है। लेकिन जियो अपने कस्टमर्स को 28 दिनों में मात्र 84 जीबी डेटा ही उपलब्ध करा रहा है, यानि 3 जीबी डेटा हर रोज। इसके लिए अलावा इस जियो पैक में अनलिमिटेड लोकल तथा एसटीडी कॉलिंग, नेशनल रोमिंग तथा असीमित एसएमएस शामिल है।

    799 रिचार्ज प्लान: एयरटेल बनाम रिलायंस जियो

    अगर हम बात 799 रूपए के रिचार्ज प्लान की तो एयरटेल अपने ​कस्टमर्स को जियो के मुकाबले हर रोज 0.5 जीबी डेटा ज्यादा पेश कर रहा है। इसके अलावा एयरटेल के पास अन्य रिचार्ज पैक भी हैं, जिसके जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को 2 जीबी डेटा दे रही है।

    एयरटेल : 349 रूपए का प्रीपेड प्लान

    एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 349 रूपए के रिचार्ज प्लान पर हर रोज 2 जीबी डेटा साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल्स इसके ​अतिरिक्त प्रतिदिन 100 एसएमएस 28 दिनों के लिए दे रही है।

    वहीं 549 रूपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को एयरटेल प्रतिदिन 3 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए दे रही है। इस रिचार्ज प्लान पर भी कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल्स, फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग सुविधा तथा 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस नि:शुल्क दे रही है।

    एयरटेल : 509 रूपए का रिचार्ज प्लान

    कंपनी एयरटेल 509 रूपए के रिचार्ज प्लान पर हर रोज एक जीबी डेटा उपलब्ध करा रही है, लेकिन इसकी वैलिडिटी करीब 84 दिनों (लगभग तीन रिचार्ज चक्र) की है। इसके अतिरिक्त इस रिचार्ज प्लान पर कस्टमर्स के लिए अ​नलिमिटेड लोकल तथा एसटीडी कॉल्स तथा इनकमिंग और आउटगोइंग रोमिंग फ्री में एवं हर रोज 100 एसएमएस सुविधा भी बिल्कुल नि:शुल्क दिया जा रहा है।