Wed. Mar 19th, 2025
    Mandatory Credit: Photo by Anthony Harvey/Shutterstock (10439063a) Rian Johnson 'Knives Out' premiere, BFI London Film Festival, UK - 08 Oct 2019

    डेनियल क्रैग और क्रिस इवांस अभिनीत मर्डर मिस्ट्री या हत्या के रहस्य पर आधारित फिल्म ‘नाइव्स आउट’ के निर्देशक रियान जॉनसन इसकी अगली कड़ी की पेशकश करने पर विचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक नए रहस्य का पता लगाना वाकई में बेहद दिलचस्प होगा।

    जॉनसन ने आईएएनएस को बताया, “मैं इसे एक सीक्वेल के तौर पर नहीं, बल्कि एक अन्य रहस्य के तौर पर सोचता हूं। ठीक उसी अंदाज में, जिस तरह से अगाथा क्रिस्टी ने इसे कहा है।”

    इस ऑरिजिनल फिल्म में जॉनसन ने क्रिस इवांस, डेनियल क्रेग, अना डे अर्मास और जेमी ली कार्टिस जैसे बेहतरीन कलाकारों को चुना है। लायंसगेट प्रोजेक्ट (अमेरिकी फिल्म निर्माण कंपनी) को भारत में 29 नवंबर को रिलीज किया गया।

    जॉनसन ने आगे कहा, “हम सीक्वेल के बारे में पुरजोर विचार करेंगे। मैं खुद से इसमें पहल नहीं करना चाहता। देखते हैं किस तरह से इसमें आगे काम होता है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *