तीन बार फीफा विश्व कप खेल चुके अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी हेर्नान क्रेस्पो को टाटा स्टील कोलकाता 25के रन के लिए इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसेडर बनाया गया है। इस इवेंट के छठे एडिसन का आयोजन 15 दिसम्बर को होना है। टाटा स्टील कोलकाता 25के रन दुनिया का एकमात्र आईएएएफ सिल्वर लेबल रेस है।
क्रेस्पो का भारत आना बड़ी बात है। क्रेस्पो ने 19 साल के करियर में तकरीबन 300 गोल किए हैं। क्रेस्पो ने अपने देश के लिए 35 गोल किए हैं। वह अपने देश के लिए 1998, 2002 और 2006 विश्व कप में खेले थे।
क्रेस्पो ने अपने बयान में कहा, “मेरे लिए टाटा स्टील कोलकाता 25के रन का हिस्सा बनना गौरव की बात है। कोलकाता आना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। हमारीम एक बार कोलकाता में खेली है और मैं जानता हूं कि कोलकाता में हमारी टीम के हजारों समर्थक मौजूद हैं।”