कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को सुबह नौ बजे तक 6.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। सुबह नौ बजे तक अथानी में 8.33 प्रतिशत, कगवाड में 6.94 प्रतिशत, गोकक में 6.11 प्रतिशत, येल्लापुर में 7.54 प्रतिशत और हीरेकपुर में 5.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है। रानीबेन्नूर में 6.22 प्रतिशत, विजयनगर में 6.5 प्रतिशत, चिकबल्लापुर में 6.91 प्रतिशत, के.आर. पुरा में 6.15 प्रतिशत, यशवंतपुरा में 4.19 प्रतिशत, महालक्ष्मी लेआउट में 8.21 प्रतिशत और शिवाजीनगर में 3.04 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
चुनाव आयोग ने कहा कि सुबह नौ बजे तक होसाकोट में 9.01 प्रतिशत, कृष्णाराजापेट में 6.2 प्रतिशत और हुसुनुरू में 6.18 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
मतदान अथानी, कगवाड, गोकक, येल्लापुरा, हीरेकपुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोट, के.आर. पेटे और हुनसुर विधानसभा सीटों पर चल रहा है।
इन 15 विधानसभा सीटों पर लगभग 38 लाख मतदाता हैं, जिनमें 19.25 लाख पुरुष और 18.52 लाख महिलाएं हैं।
चुनाव अधिकारी ने कहा, “चुनाव आयोग ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में काम करने वाले मतदाताओं के लिए गुरुवार को पेड लीव की घोषणा की है।”
इन सीटों पर 126 निर्दलीय और नौ महिलाओं समेत कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सभी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं जद-एस सिर्फ 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।
मतगणना नौ दिसंबर को होगी।